
-भारी मात्रा हथियार व कारतूस बरामद-संचालक समेत चार गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,18 अप्रैल(हि.स.)।पुलिस ने पलनवा थाना क्षेत्र में अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगो को गिरफ्तार किया है।
मुर्गी फार्म की आड़ अवैध गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था।इसकी जानकारी देते एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद रक्सौल एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सीता केवट, थानाध्यक्ष पलनवा, शाहरुख, थानाध्यक्ष भेलाही, अमरजीत कुमार, थानाध्यक्ष रामगढवा व डीआईयू टीम को शामिल करते हुए विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वतरित कारवाई करते हुए पहले फैक्ट्री संचालक सिरसिया निवासी पंकज सिंह और राजेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने छपरा और मुंगेर से दो अन्य मास्टरमाइंड अमिताभ शर्मा और मोहम्मद नैयर आलम को गिरफ्तार किया है।पुलिस छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस और हथियार बनाने की मशीनें बरामद की हैं।जिसमे कारबाइन व पिस्टल भी शामिल है।
गिरफ्तार लोगो ने पूछताछ के दौरान बताया कि मुर्गी फार्म की आड़ में यह गन फैक्ट्री पिछले एक साल से संचालित किया जा रहा था।मुंगेर के नैयर आलम और छपरा के अमिताभ शर्मा फैक्ट्री तकनीकी सहयोगी थे,इसके साथ ही यह दोनो हथियार बनाने में कुशल कारीगर भी जुटाते थे। यहां बने हथियारों की सप्लाई बिहार के कई जिलों में की जाती थी।एसपी ने बताया कि अवैध गन फैक्ट्री के फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज के साथ ही यहां से सप्लाई किये गये हथियारो की भी जानकारी जुटायी जा रही है।उन्होने बताया कि इस कार्रवाई में शामिल पूरी पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार