शेवड़ाफूली में अवैध नर्सिंग होम सील

हुगली, 04 फ़रवरी (हि. स.)। शेवड़ाफूली स्टेशन के पास स्थित एक नर्सिंग होम को जिला स्वास्थ्य विभाग ने बिना वैध दस्तावेजों के चलाए जाने के कारण सील कर दिया है। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मृगांक मौलिक, डिप्टी सीएमओएच-1 तृदीप मुस्ताफ़ी और डिप्टी सीएमओएच-3 सुब्रत सेन शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

मृगांक मौलिक ने बताया कि एक शिकायत के बाद जांच में पाया गया कि घोष नर्सिंग होम को संचालित करने के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं था। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और नर्सिंग होम को सील कर दिया गया।

इस नर्सिंग होम में अवैध गर्भपात के आरोप भी लगे हैं। हाल की एक घटना में, चुंचुड़ा के एक नर्सिंग होम में एक तृणमूल पंचायत सदस्य की बहू की सिजेरियन डिलीवरी के बाद उसकी स्थिति कोमा में चली गई थी। कोलकाता में इलाज के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका और वह अब ब्रेन डेड है।

इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है, और बिना वैध अनुमति वाले नर्सिंग होम्स के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर