नवद्वीप स्टेट जनरल अस्पताल में अवैध पार्किंग और अस्थायी दुकानों का अराजक विस्तार, मरीजों और एंबुलेंस चालकों की बढ़ी परेशानी
- Admin Admin
- Nov 20, 2025
नदिया, 20 नवंबर (हि.स.)। नवद्वीप स्टेट जनरल अस्पताल में हर दिन भारी संख्या में मरीजों की आवाजाही होती है, लेकिन अस्पताल परिसर में लंबे समय से अवैध वाहन पार्किंग और अस्थायी दुकानों का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इससे अस्पताल परिसर में अव्यवस्था बढ़ी है और मरीजों तथा उनके परिजनों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अस्पताल आने वाले लोगों का आरोप है कि रोज सुबह से दोपहर तक एक वर्ग विशेष के लोग अस्पताल परिसर में अवैध रूप से साइकिल, स्कूटी, बाइक और यहां तक कि टोटो तक पार्क कर देते हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों ओर भी टोटो और अन्य वाहन खड़े रहते हैं, जिससे एंबुलेंस के आने-जाने में भारी बाधा उत्पन्न होती है।
मरीज लेकर आने वाले एंबुलेंस चालकों के लिए यह स्थिति सबसे अधिक परेशानी का कारण है। इसके बावजूद संबंधित विभागों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
अस्पताल के सुपरिटेंडेंट अनघ बनर्जी ने बताया कि इस समस्या को कई बार उठाया गया है, लेकिन उनके पास सुरक्षा गार्डों की संख्या सीमित है। उन्होंने कहा कि पुरानी बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए जितने गार्ड हैं, उन्हीं से नए और पुराने दोनों भवनों के विशाल परिसर की 24 घंटे निगरानी करानी पड़ती है। हमारे गार्डों का ध्यान मुख्य रूप से मरीजों की सुरक्षा पर रहता है, जिसका फायदा उठाकर टोटो चालक जहां-तहां पार्किंग कर देते हैं।
सुपर ने बताया कि पुलिस को कई बार शिकायत की गई है। उनका कहना है कि अगर सुबह के समय आउटडोर सेक्शन के पास पुलिस निगरानी बढ़ा दे, तो समस्या काफी हद तक हल हो सकती है।
गुरुवार सुबह अस्पताल परिसर में देखा गया कि “नो-पार्किंग जोन” बोर्ड लगे होने के बावजूद पुराने इमरजेंसी विभाग के सामने साइकिल, बाइक और स्कूटी खड़ी थीं। इसी पुराने भवन में गायनेकोलॉजी विभाग, एक्स-रे और अन्य पैथोलॉजी लैब स्थित हैं, जहां सुबह से दोपहर तक मरीजों की लंबी कतारें लगी रहती हैं।
अस्पताल के नए भवन के सामने साइकिल और मोटरबाइक के लिए सरकारी गेराज मौजूद है, जहां वास्तविक आवश्यकता वाले लोग वाहन पार्क करते हैं। इसके बावजूद मुख्य द्वार से लेकर पुराने आपातकालीन विभाग तक सड़क के दोनों ओर टोटो, बाइक और अन्य वाहनों की अवैध पार्किंग बनी रहती है।
अस्पताल के बाहर मौजूद दुकानदार अमर घोष और अनिर्वाण घोष ने बताया कि अस्पताल परिसर के अंदर पेयारा, मुरमुरा, झालमुरी और कई अस्थायी फूड स्टॉल अवैध रूप से चल रहे हैं।
उनके अनुसार, “अस्पताल परिसर के अंदर दोनों तरफ जहां-तहां टोटो और रिक्शा स्टैंड बनाए गए हैं, जिससे आने-जाने वालों को दिक्कत होती है।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



