सोशल मीडिया पर लहराए तमंचे, पुलिस ने दो युवकों की खिलाई जेल की हवा
- Admin Admin
- May 14, 2025

गाजियाबाद, 14 मई (हि.स.)। थाना नन्दग्राम इलाके में दबंगई दिखाने के लिए दो युवकों को सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे लहराना भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि 13 मई को एक वीडियो वायरल हुई जिसमें एक लड़का अपने साथी के साथ तमंचा लहरा रहा था। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट दर्ज की और बुधवार को हिन्डन रिवर मैट्रो स्टेशन से राजनगर एक्सटेंशन जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया । जिनके कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर व 01 चाकू बरामद किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यह तमंचा व चाकू हमने राह चलते मोहननगर बस अड्डे के पास से एक व्यक्ति से खरीदा था। सोशल मीडिया पर तमंचे की फोटो डालकर अपने नाम का दबदबा समाज में फैलाना चाहते थे। गिरफ्तार आरोपियों में शिवम व पीयूष है। दोनों ही तीस फुटा रोड दीनदयालपुरी नन्दग्राम थाना नन्दग्राम निवासी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली