पलवल पुलिस ने नष्ट की अवैध रूप से पकड़ी शराब

पलवल, 27 दिसंबर (हि.स.)। पलवल पुलिस ने अलग-अलग केसाें में बरामद शराब काे नष्ट कर दिया। डीएसपी हथीन सुरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न थानों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों व दूसरे स्थानों पर ले जाने वाली पकड़ी गई शराब को नष्ट किया गया है। अवैध शराब को नष्ट करने के लिए बनाई टीम के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, मलखान सिंह, एक्साइज इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह की देखरेख में नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि एसपी ने सभी प्रबंधक थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए कि जिस भी थाना का माल मुकदमा पेंडिंग है, उन सभी का कोर्ट के माध्यम से निपटारा करवा कर माल मुकदमे को नष्ट करवाया जाए, ताकि थानों की साफ-सफाई को भी दुरुस्त करवाया जा सके।

इसी कड़ी में गदपुरी एवं हथीन द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत पकड़ी गई कुल 86 मुकदमों में पकड़ी गई देसी व अंग्रेजी शराब के 1197 बोतल, 596 आधे, 6501 पव्वे व बीयर की 814 बोतलों को अशोका डिस्ट्रिलीज हथीन में क्षतिग्रस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि ये निर्णय पुलिस कर्मचारियों की स्वास्थ्य को देखते हुए लिया गया है। पुरानी शराब के कारण मालखाना में बदबू हो जाती है। मालखाना से अन्य माल मुकदमा निकालने में भी परेशानी होती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर