इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बसंत पंचमी पर किया पिकनिक मीटिंग का आयोजन, जमकर की मस्ती

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान में मनाई गई बसंत पंचमी व पिकनिक मीटिंग

मुरादाबाद, 2 फरवरी (हि.स.)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान में रविवार को कांठ रोड पर स्टारलाईट रिसॉर्ट में बसंत पंचमी के उत्सव पर पिकनिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर आइएमए से जुड़े सभी महिला पुरुष चिकित्सकों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ विभिन्न प्रकार के मनोरंजन खेल खेले और बसंत पंचमी के पर्व को उत्साह के रूप में मनाया। कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के गेम्स आकर्षण का केंद्र बने।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुरादाबाद इकाई की अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया और एवं बसंत पंचमी की महत्वपूर्ण बातें बताईं। सभा का संचालन सचिव डॉ. सुदीप कौर ने किया।

डॉ सीमा मिढ्ढा और भारती खट्टर ने तंबोला खेला। डॉ. किशन वार्ष्णेय और डॉ. अनुपमा ने युगल खेल खेला। डॉ विमिता व डॉ ऋचा ने कॉर्नर गेम, रश्मि अग्रवाल और डॉ. ममता ने म्यूजिकल कप गेम खेला। डॉ रेनू जैन डॉ क्षिति राणा ने पोज़ गेम दिया। शिवांगी और सुरभि ने बच्चों की लेमन रेस मेंढक रेस, डॉ रितिका ने शतरंज लूडो कैरम और कार्ड गेम, डॉ. सुनील व डॉ. किशन ने पुरुषों को जूतों के खेल में प्रतिभा दिखाई।

सभी गेम्स के प्रतिभागी खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार मिले। इस मौके पर सभी ने खुले आसमान के नीचे खिलखिलाती धूप के बीच चाट-पकौड़ी, मूंगफली, अमरुद आदि विभिन्न प्रकार के फल व व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

इस अवसर पर डॉ. विभोर जैन, डॉ. अर्चना, डॉ. अभिनव, डॉ. आकाश, डॉ. बबीता गुप्ता, डॉ. जेसी अरोड़ा, डॉ. पूर्ति, डॉ. रवि जैन, डॉ. नूपुर, डॉ. जुनैद, डॉ. विनीत, डॉ. नितीश, डॉ. प्रशांत, डॉ. रवि गंगल, डॉ. केजी गुप्ता, डॉ. आस्था, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. शरद, डॉ. अंकुर, डॉ. बत्रा आदि सहित लगभग 250 चिकित्सक परिवार सहित सम्मिलित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर