रैनावारी इलाके में आग की घटना के पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए की गई तत्काल कार्रवाई
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
श्रीनगर, 20 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि शहर के रैनावारी इलाके में आग की घटना के पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अपने कैबिनेट सहयोगी सतीश शर्मा जी, मेरे सलाहकार नासिर असलम वानी, सोगामी साहब और विधायक ज़ादीबल तनवीर सादिक साहब को अबी गुरपोरा का दौरा करने के लिए नियुक्त किया, जहाँ एक विनाशकारी आग ने कई घरों को नष्ट कर दिया और 26 परिवारों को विस्थापित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि दौरे के बाद यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई कि प्रभावित परिवारों को मंगलवार को 20,000 रुपये की नकद सहायता मिले।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के माध्यम से प्रत्येक परिवार को 1.30 लाख रुपये साथ ही टेंट, बर्तन, कंबल और अन्य आवश्यक सामान मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक परिवार को आज शाम तक मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये, तीन महीने का राशन, चूल्हा और गैस सिलेंडर मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधायक तनवीर सादिक भी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र विकास कोष (सीडीएफ) से सहायता प्रदान करेंगे। हम मिलकर इस चुनौतीपूर्ण समय में जरूरतमंद लोगों को त्वरित और व्यापक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री के सलाहकार ने कहा कि आग में घर पूरी तरह जल गए हैं और सरकार का प्रयास सर्दियों की शुरुआत से पहले पीड़ितों को आश्रय देना होगा। उन्होंने कहा कि डल झील निवासियों के पुनर्वास के लिए पहले से ही एक नीति है। इन परिवारों को अन्य स्थानों पर मानदंडों के अनुसार भूमि प्रदान की जा सकती है जहां वे अपने घर बना सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता