मां विंध्यवासिनी के दरबार में दो दिनों में भक्तों ने चढ़ाए 35 लाख रुपये से अधिक धनराशि
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

मीरजापुर, 11 मार्च (हि.स.)। विंध्याचल धाम में श्रद्धालुओं की अपार भक्ति एक बार फिर देखने को मिली, जब मां विंध्यवासिनी, काली खोह और अष्टभुजा मंदिर की दान पेटिकाओं से दो दिनों में 35 लाख रुपये से अधिक की धनराशि एकत्र हुई। मंगलवार सुबह नायब तहसीलदार छानबे ज्योति सिंह की देखरेख में कुल नौ दानपेटिकाओं को खोला गया। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था और सीसीटीवी निगरानी में दानराशि की गणना की गई, जिसमें मां विंध्यवासिनी दरबार की दानपेटिका से 18 लाख 79 हजार 315 रुपये प्राप्त हुए।
गणना के बाद संपूर्ण राशि को विन्ध्य विकास परिषद के अध्यक्ष जिलाधिकारी के निर्देशन में भारतीय स्टेट बैंक की विन्ध्याचल शाखा के खाते में जमा किया गया। इस प्रक्रिया में नायब तहसीलदार के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी, अमीन और अन्य कर्मी उपस्थित रहे, जिन्होंने पारदर्शिता और सुचारू प्रक्रिया को सुनिश्चित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा