ब्राह्मण सभा छन्नी हिम्मत में परशुराम जन्मोत्सव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

ब्राह्मण सभा छन्नी हिम्मत में परशुराम जन्मोत्सव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक


जम्मू, 22 अप्रैल । ब्राह्मण सभा छन्नी हिम्मत द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर मंगलवार को एक अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता इंद्र देव शर्मा जी ने की, जबकि सभा के प्रमुख सुनील शर्मा एवं अन्य सक्रिय सदस्यों ने भी इसमें भाग लिया। इंद्र देव शर्मा ने पिछले वर्ष के सफल आयोजनों की सराहना करते हुए इस वर्ष युवाओं और बच्चों को सत्य-सनातन संस्कारों से जोड़ने पर विशेष जोर रखने का आह्वान किया।

प्रमुख सुनील शर्मा ने बताया कि इस बार के जन्मोत्सव के अवसर पर हम वेद–उपनिषद् परिचय सत्र, भगवद्गीता पाठ एवं रामायण कथा प्रतियोगिताएँ आयोजित करने जा रहे हैं, ताकि नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति और पुरातन परंपराओं का ज्ञान हो। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल उत्सव तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इससे बच्चों एवं युवाओं में धार्मिक और सामाजिक भावना का विकास होगा।

पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए सभा ने छन्नी हिम्मत में वृक्षारोपण अभियान की रूपरेखा भी तैयार की है। इसमें आमला, बिलपत्र, अर्जुन, अमरूद, हारश्रृंगार, चिनार, चीड़ आदि आयुर्वेदिक और फलदायक पौधे लगाए जाएंगे। रमन शर्मा ने बताया कि इस परियोजना से न केवल स्वच्छ हवा का संचार होगा, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वास्थ्य और आध्यात्मिक लाभ भी प्राप्त होंगे।

केवल कृष्ण शर्मा ने सभा के सेवा कार्यों की निरंतरता पर जोर दिया और आश्वस्त किया कि समाज सेवा, राष्ट्रसेवा और नरसेवा के कार्यक्रम भविष्य में भी चलाए जाएंगे। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे परशुराम जन्मोत्सव में सक्रिय रूप से भाग लेकर इस संयुक्त प्रयास को सफल बनाएं तथा समाज की भलाई में योगदान दें।

   

सम्बंधित खबर