13 वर्ष में 10 किलोमीटर में से मात्र 2 किलोमीटर की बन पाई सड़क

कालाकाेट, 21 अगस्त (हि.स.)। विकास के दावे करने वाली सरकारों के कारनामें देखे तो विकास के दावे बेमायने लगते है। इसकी एक ताजा मिसाल राजौरी के कालाकोट में तिरयाठ से वाया रनथाल होते हुए लालू खेतर को जाने वाली सड़क पर मिला जिसका निर्माण करीब 13 वषर् से अधर में अटका हुआ है। इस सड़क का शिलान्यास वषर् 2011 में तत्कालीन मंत्री जावेद अहमद धर द्वारा किया गया था और यह सड़क एक वर्श में बनकर तैयार होनी थी लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि आज 13 वर्ष से दस किलोमीटर की इस सड़क में से मात्र दो किलोमीटर ही सड़क बन पाई बाकी की 8 किलोमीटर की सड़क का काम अभी भी अधूरा है। ऐसे में इस सड़क से आवाजाही करने वाले लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि अब जबकि विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है ऐसे में इस क्षेत्र में वोट मांगने आने वाले नेताओं से अब जनता सवाल पूछेगी कि आखिर 13 वर्ष से क्यों उन्हें सड़क न बनाकर परेशान किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर