बस्तर पंडुम महोत्सव : 600 प्रतिभागी पारंपरिक नृत्य, लोकगीत, हस्तशिल्प व व्यंजनाें का करेंगे प्रर्दशन

दंतेवाड़ा, 3 अप्रैल (हि.स.)। बस्तर की अराध्य मां दंतेश्वरी की धरा दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम 2025 महोत्सव का शुभारंभ 2 अप्रैल काे हाेने के साथ ही 5 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन में आज गुरूवार काे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल हाेंगे। आज गुरूवार संध्या 6 बजे प्रख्यात कवि एवं श्रीराम कथा वाचक डाॅ. कुमार विश्वास द्वारा ’’बस्तर के राम’’ पर आधारित काव्य वाचन करेगें। दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम 2025 महोत्सव के समापन कार्यक्रम में 5 अप्रैल काे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हाेंगे। इससे बस्तर पंडुम 2025 महोत्सव के भव्यता सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

बस्तर पंडुम महोत्सव के माध्यम से बस्तर के आदिवासियाें के पारंपरिक नृत्य, लोकगीत, हस्तशिल्प, और आदिवासी रीति-रिवाजों को एक भव्य मंच प्रदान किया गया है। दंतेवाड़ा के हाई स्कूल मैदान में आयाेजित चार दिवसिय बस्तर पंडुम महोत्सव 2025 में बस्तर संभाग से 600 प्रतिभागी अपने आदिवासी कला-संस्कृति का प्रर्दशन करेंगे। इसमें बस्तर संभाग के आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा एवं उनके व्यंजनाें का प्रर्दशन भी देखने काे मिलेगा। बस्तर पंडुम के माध्यम से स्थानीय आदिवासी कला-संस्कृति को नई पहचान मिलेगी।

बस्तर पंडुम महोत्सव के आयोजन में पहले दिन बुधवार देर रात्री तक चले कार्यक्रम में बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों से पंहुचे आदिवासी कलाकार अपनी विरासतन कई विधाओं का प्रर्दशन कर लाेगाें काे मंत्रमुग्ध किया। इस दाैरान दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर एवं कांकेर के जनजातीय टीमों के स्टॉलों का अवलाेकन भी किया। अन्य राज्य जैसे ओडिशा, तेलंगाना, असम, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश के अदिवासी सांस्कृतिक दलों की टुकड़ियां भी यहां पहुंच चुकी हैं, जिनकी प्रस्तुति तय कार्यक्रम के अनुसार हाेगी।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर