सारण, 20 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 'समृद्धि यात्रा' को लेकर छपरा में चल रही तैयारियों के बीच एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिनटोलिया गांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सड़क निर्माण कार्य में लगे एक तेज रफ्तार हाईवा ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक महिला बिनटोलिया निवासी सरीखन राय की 62 वर्षीय पत्नी चंपा देवी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कल 21 जनवरी होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इलाके में दिन-रात काम चल रहा है। इसी दौरान निर्माण सामग्री लेकर आ रहे एक अनियंत्रित हाईवा ने चंपा देवी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने भागने की कोशिश कर रहे हाईवा चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि चालक अत्यधिक नशे की हालत में था और ट्रक को बेहद लापरवाही से चला रहा था।
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क जाम करने का प्रयास किया। लोगों का कहना है कि दिखावे के विकास और मुख्यमंत्री के स्वागत की जल्दबाजी में सुरक्षा मानकों को ताक पर रख दिया गया है।पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



