
धमतरी, 7 जून (हि.स.)। मामूली बात को लेकर तीन नाबालिग लड़कों ने मिलकर एक युवक को घेरकर पहले जमकर मारपीट किया। इसके बाद जान से मारने की नीयत से चाकू से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक को बचाने मोहल्लेवासी दौड़े, तो तीनों आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। गंभीर हालत में युवक को स्वजनों ने अस्पताल में भर्ती किया है। स्थिति नाजुक होने से युवक बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 12 बजे शहर के दानीटोला वार्ड निवासी विकास कुमार ध्रुव का किसी बात को लेकर बस्ती में ही रहने वाले तीन नाबालिग लड़कों से कहा-सुनी हो गया। तैश में आकर तीनों लड़कों ने विकास कुमार धु्रव को घेरकर जमकर मारपीट करने लगा। इस बीच लड़कों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से उनके शरीर पर चाकू से वार कर दिया, जिससे विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के चीख-पुकार के बाद घरों से निकले मोहल्लेवासी उन्हें बचाने के लिए दौड़े और बीच बचाव किया, तो आरोपित तीनों लड़कें वहां से भाग निकले। किसी तरह मोहल्लेवासियों ने विकास को छुड़ाया और चाकू पड़ने से गंभीर रूप से घायल विकास होने के कारण स्वजनों ने शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। यहां डाक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखकर उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर कर दिया है।
इस घटना की रिपोर्ट के बाद सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर नाबालिग आरोपितों को पकड़ने में जुट गई है। इस घटना से वार्डवासियों में काफी आक्रोश है, क्योंकि शहर में लगातार चाकूबाजी की घटना हो रही है। मालूम हो कि पांच जून की रात करीब 11 शहर के महिमासागर वार्ड में जन्मदिन पर फटाखा फोड़ने से मना करने की बात को लेकर तीन युवकों ने मिलकर नरेश माली 36 वर्ष पुत्र कल्याण माली पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना से वार्डवासियों में दहशत है। हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया है। पांच माह में आठ हत्या हो गई है। 24 फरवरी को ग्राम पोटियाडीह में दो युवकों ने मिलकर चाकू मारकर एक महिला की हत्या कर दी। एक फरवरी को शहर के मराठा मंल भवन के सामने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। 14 मार्च 2025 में मगरलोड ब्लाक के नवागांव नर्सरी में पिकनिक मनाने गए 19 साल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा