
सोनीपत, 15 मार्च (हि.स.)। विधायक पवन खरखौदा के
कार्यालय में नव-नियुक्त पार्षदों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 16 में से 14 पार्षद
उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिसे भी मुख्यमंत्री नायब
सैनी, अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और विधायक पवन खरखौदा चुनेंगे, उसे ही वाइस चेयरमैन बनाया जाएगा।
विधायक पवन खरखौदा ने
कहा कि यदि भाजपा ने सभी पार्षदों को टिकट दिया होता, तो सभी 16 पार्षद भाजपा के होते।
उन्होंने हीरा लाल इंदौरा की भाजपा अध्यक्ष पद पर जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि उसी
तर्ज पर अधिकतर पार्षद भी भाजपा समर्थित ही चुने गए हैं। फिलहाल 13 पार्षद भाजपा समर्थित
हैं और बाकी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
उन्होंने बताया कि सभी
पार्षद अपने दायित्वों को लेकर गंभीर हैं और पहले से ही समाज सेवा में सक्रिय हैं।
नगर में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए पार्षदों को स्थान चिन्हित करने की जिम्मेदारी दी
गई थी, ताकि जहां आवश्यकता हो, वहां रोशनी की समुचित व्यवस्था हो सके। विधायक ने कहा कि जैसे
ही पार्टी का आदेश प्राप्त होगा, वाइस चेयरमैन के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। पार्टी
के बहुमत के आधार पर ही इस पद का चयन किया जाएगा।
उन्होंने सभी पार्षदों
के समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही आश्वासन दिया
कि खरखौदा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना