प्रतिबंधित नायलॉन 'गट्टू' धागे की बिक्री और उपयोग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
- Admin Admin
- Aug 12, 2025
रियासी, 12 अगस्त (हि.स.)। जिला पुलिस रियासी ने आज अमित कुमार पुत्र दर्शन कुमार निवासी वार्ड नंबर 11 मटयाल के कब्जे से प्रतिबंधित सामग्री के 34 रोल बरामद किए। यह बरामदगी मानव जीवन, पक्षियों और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा पैदा करने वाली नायलॉन स्ट्रिंग की अवैध भंडारण और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान के दौरान कटरा पुलिस स्टेशन द्वारा की गई थी।
इस संबंध में पी/एस कटरा में एफआईआर संख्या 228/2025 यू/एस 223 बीएनएस दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है। एसएचओ के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया।
पुलिस ने नायलॉन 'गट्टू' धागे पर प्रतिबंध लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और जनता से इसकी बिक्री या उपयोग के किसी भी मामले की रिपोर्ट निकटतम पुलिस स्टेशन में करने का आग्रह किया। पुलिस ने नागरिकों से सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प अपनाने की भी अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



