साइबर ठगी में पुलिस ने सुमंगला योजना के नाम पर ठगे गए 99,589 रुपये कराए वापस

जौनपुर, 20 मार्च (हि.स.)। साइबर अपराध से पीड़ितों को राहत देने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को बड़ी सफलता मिली है। साइबर क्राइम नोडल अधिकारी आयुष श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने एक ऑनलाइन ठगी का मामला सुलझाया है।

केराकत थाना क्षेत्र के नाऊपुर गांव के राहुल यादव के साथ 99,589 रुपये की ठगी हुई थी। 19 मार्च 2025 को धोखेबाजों ने फोन कर कॉन्फ्रेंस कॉल में गांव की आशा कार्यकर्ता का जिक्र करते हुए सुमंगला योजना का लाभ दिलाने का झांसा दिया। इस तरह उन्होंने राहुल के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते से पैसे निकाल लिए।

पीड़ित की शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम थाना टीम ने त्वरित कार्रवाई की। टीम ने बैंक और एनजीओ कम्पनी से सम्पर्क कर पूरी राशि को होल्ड करवाया। मात्र 24 घंटे के भीतर पूरे 99,589 रुपये पीड़ित के खाते में वापस करा दिए गए।

साइबर थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम में उप निरीक्षक तारकेश्वर राय, दिनेश कुमार, महिला उप निरीक्षक नीलम सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पैसे वापस मिलने पर पीड़ित ने जौनपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर