गंगा समग्र की प्रांतीय बैठक में श्रीपति बने काशी प्रान्त संरक्षक

जौनपुर,12 मई (हि.स.)। गंगा समग्र, काशी प्रांत की प्रांतीय बैठक सोमवार को अशोका वर्ल्ड स्कूल जमालपुर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री और वरिष्ठ प्रचारक रमाशंकर रहे। वहीं क्षेत्रीय संगठन मंत्री संजय और प्रांत संयोजक राकेश मिश्रा उपस्थित रहे। बैठक कुल तीन सत्रों में संपन्न हुआ, जिसमें उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्जवलन के उपरान्त बैठक को संबोधित करते हुए गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री रमाशंकर कहा कि संपर्क और वैचारिक माध्यम से ही कार्यकर्ताओं का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के दौरान गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न परिस्थितियों में सराहनीय कार्य किया। हमारे सामने गंगा की निर्मलता बहुत बड़ा प्रमाण है,यह है की प्रदूषण मुक्त गंगा का जल लंबे समय तक लोगों के लिए निश्चित मन से उपयोगी बना रहता है। चाहे वह प्रवाहित जल हो या घर में रखा हुआ हो। उन्होंने कहा कि गंगा की निर्मलता की तरह ही देश की अन्य प्रमुख नदियों की निर्मलता और जल संस्थाओं के स्वच्छता का प्रयास हो रहा है। गंगा समग्र राष्ट्रीय स्तर पर छोटी-बड़ी नदियों, तालाबों, कुओं आदि के पुनर्जीवन के लिए काम कर रहा है। बैठक के दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री एवं वरिष्ठ प्रचारक संजय ने काशी प्रान्त से आये सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि काशी प्रान्त अपने सभी जिले अपने क्षेत्र में प्रवाहित नदियों की अविरलता और निर्मलता बनाये रखने को संकल्पित गंगा समग्र सभी जिलों को पहले सम्पर्क-युक्त फिर कार्ययुक्त और उसके बाद विकसित जिला बनाये। बैठक में कार्यकर्ताओं को वर्षभर के कार्यों के बारे में समझाते हुए एक संकल्प-पत्र जारी किया गया जिसमें जिला वार्षिक कार्य-योजना आयोजित कार्यक्रमों की सूची एवं योजना बनाने पर विस्तृत चर्चा की। समापन सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने काशी प्रान्त के संरक्षक के लिए श्रीपति सिंह के नाम की घोषणा की । तदोपरान्त प्रान्त संयोजक राकेश मिश्रा ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए जोर देते हुए नए कार्यकर्ताओं के नाम की घोषणा की जिसमें संजय सिंह जिला संयोजक एवं अयोध्या प्रसाद मिश्रा सह संयोजक सुल्तानपुर, अनुराग द्विवेदी सह संयोजक भदोही, राम रसद सिंह सह संयोजक चुनार,राजेश पालक प्रयाग विभाग एवं अजय पाल को सदस्य प्रान्त शैक्षणिक आयाम व विश्व प्रकाश श्रीवास्तव को संचार आयाम प्रमुख बनाया गया। बैठक में जिला संयोजक डाॅ. संजीव मौर्या,दिवाकर द्विवेदी,नीलम , राज नारायण ,रणदीप , स्वामी आत्मानंद,अवध नारायण , जीतेन्द्र , साहब लाल ,रश्मि सिंह,भृगु नारायण पाठक, अजय सिंह, चन्द्र प्रकाश ,अम्बरीष विभाग संगठन मंत्री आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सह प्रांत संयोजक डाॅ. अभिषेक श्रीवास्तव ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर