अपना दल (एस) की हुई समीक्षा बैठक, विधानसभा चुनाव काे लेकर बनी रणनीति

जालौन, 11 मई (हि.स.)। अपना दल (एस) की संगठनात्मक समीक्षा बैठक रविवार को नगर स्थित नहर विभाग के निरीक्षण भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कालिका पटेल रहे। उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई गई और नए लोगों को पार्टी से जोड़ा गया।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल अटरिया ने की। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर सक्रिय रहकर जनसमस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करना होगा। पार्टी की नीतियों और विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाना ही संगठन की मजबूती का मूल मंत्र है।

कालिका पटेल ने कहा कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय किया जाएगा। जिले में नए सदस्य जोड़े जा रहे हैं और युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

बैठक में उरई विधानसभा अध्यक्ष सुशील राजपूत, जिलाध्यक्ष युवा मंच अनिल कुशवाहा कुदारी, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार कुदारी, राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच दीपमणि सिरोठिया, उमाशंकर, दुर्गेश गुप्ता, रामबाबू कुशवाहा, आशीष पटेल, पंकज शिवहरे, पंकज गुप्ता, यश गुप्ता, रोहित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर