हेरिटेज निगम कस रहा अस्थाई अतिक्रमण पर शिकंजा, आमजन की राह हो रही सुगम
- Admin Admin
- Aug 21, 2025
जयपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। हेरिटेज निगम लगातार अस्थाई अतिक्रमण पर शिकंजा कसता जा रहा है। सड़क और बरामदे पर लगातार हो रहे अतिक्रमण से अब शहर फ्री होने लग गया है। हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा ने पिछले तीन दिन में अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई कर 33 ट्रक सामान जब्त कर 60 हजार रुपए का चालान किया है। इससे अब आमजन की राह भी सुगम होने लगी है।
हेरिटेज निगम उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार को दस्ते ने गुर्जर की थड़ी, पिंक स्क्वायर, ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली रोड, सूरजपोल , रामगंज, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ और चौड़ा रास्ता में कार्रवाई कर अतिक्रमण हटा दिया है। साथ ही बाजारों में मुनादी कर अतिक्रमण दुबारा होने से रोका भी जा रहा है। फिर भी कोई अस्थाई अतिक्रमण दुबारा करता है तो सख्त कार्रवाई होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



