आगामी होली पर्व को देखते हुए खाद्य विभाग ने चलाया अभियान, नमूने किए गए संग्रहित

जालौन, 6 मार्च (हि.स.)। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ व जिलाधिकारी जालौन के निर्देश के क्रम में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी जालौन विनय कुमार मौर्या के नेतृत्व में एक टीम ने खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए।

इस दौरान तहसील जालौन के देवनगर चैराहा स्थित देवांशु अग्रवाल के परिसर से पनीर व नमकीन का नमूना, हरीपुरा जालौन स्थित सन्तोष कुमार पोरवाल के परिसर से खोया, पनीर, बेसन, मिश्रित दूध का नमूना, सब्जी मण्डी जालौन स्थित सुरेश चन्द्र राठौर के प्रतिष्ठान से सरसों का तेल का नमूना, ज्वालागंज स्थित अरविन्द चैरसिया के प्रतिष्ठान से कचरी व नमकीन का नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही, ज्वालागंज स्थित प्रमोद कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से सरसों का तेल का नमूना संग्रहित किया गया।

इस कार्रवाई के दौरान 10 बोरी कचरी को सीज किया गया और खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य कारोबारकर्ताओं को साफ-सफाई हेतु निर्देश जारी किये गये एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ की ब्रिकी हेतु जागरूक किया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि आगामी होली पर्व के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर