एमजीसीयू के मीडिया अध्ययन विभाग में ऑडियो-वीडियो स्टूडियो व लैब का हुआ उद्घाटन

पूर्वी चंपारण,19 अगस्त (हि.स.)।महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में अत्याधुनिक लैब से सुसज्जित ऑडियो-वीडियो स्टूडियो का उद्घाटन मंगलवार को कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया अध्ययन विभाग के छात्रों के लिए यह कंप्यूटर लैब और स्टूडियो एक अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह न केवल एक भौतिक सुविधा है, बल्कि छात्रों के सपनों और उनके भविष्य को आकार देने का माध्यम भी है।

इस प्रयोगशाला और स्टूडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को पत्रकारिता, प्रोडक्शन, संपादन और डिजिटल मीडिया जैसे विविध क्षेत्रों का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीक और रचनात्मकता का संगम है। ऐसे में विश्वविद्यालय का प्रयास है कि विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित न रखा जाए, बल्कि उन्हें तकनीकी दक्षता और व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाए, ताकि वे प्रतिस्पर्धात्मक मीडिया उद्योग में आत्मविश्वास के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें।

इस अवसर पर कुलपति ने विशेष रूप से नवप्रवेशित विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे न केवल इस लैब और स्टूडियो की सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाएँ, बल्कि पुस्तकालय का भी व्यापक उपयोग करें। उन्होंने कहा कि किताबें ही किसी भी विद्यार्थी की सबसे बड़ी पूंजी होती हैं। पुस्तकालय में उपलब्ध ज्ञान-संपदा का नियमित अध्ययन करने से न केवल उनकी सोच का विस्तार होगा, बल्कि उन्हें अपने विषय में गहराई से समझ भी विकसित होगी।उन्होने छात्रो को उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों का बेहतर उपयोग करने पर जोर देते कहा कि इसके उपयोग से स्वयं को एक अनुशासित, रचनात्मक तथा समाजोपयोगी पेशेवर मीडिया के रूप में तैयार करें।वही विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि नवनिर्मित लैब और स्टूडियो में आधुनिक ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग, संपादन और प्रोडक्शन की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इससे विद्यार्थी समाचार निर्माण, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म और अन्य मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकेंगे।

मौके पर मीडिया अध्ययन विभाग के डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोड़के, डॉ. उमा यादव, अतिथि प्राध्यापक डॉ. मयंक भरद्वाज एवं डॉ. आयुष आनंद और विभाग के छात्र मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर