सरकार उद्योगों को ग्रीन एनर्जी उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत : मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल

गुरुवार को गांधीनगर में सरदार धाम की ओर से आयोजित ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट (जीपीबीएस) और एग्जीबिशन में शामिल उद्यमी एवं गणमान्य लोग

- सरदार धाम आयोजित ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट और एक्सपो का उद्घाटन

गांधीनगर, 9 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को गांधीनगर में सरदार धाम की ओर से आयोजित ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट (जीपीबीएस) और एग्जीबिशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के लिए पर्याप्त बिजली और पानी जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा कर रही है और राज्य में ग्रीन एनर्जी के उत्पादन के जरिए उद्योगों को ग्रीन एनर्जी उपलब्ध कराने की दिशा में भी सरकार आयोजन कर रही है।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने 9 से 12 जनवरी के दौरान चलने वाली वर्ष 2025 की समिट और लगभग 1 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले विशाल एग्जीबिशन का उद्घाटन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, इफको के चेयरमैन दिलीप संघाणी और वरिष्ठ पाटीदार अग्रणियों की मौजूदगी में किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनेक अभिनव पहलों के माध्यम से देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया है और भारत के लिए उनका कहना है- “यही समय है, सही समय है।” पाटीदार समाज ने इस बात को सही मायने में सार्थक किया है। पाटीदार समाज ने भविष्य-उन्मुख योजनाओं के साथ विकास की छलांग लगाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट और एग्जीबिशन सरदार धाम की ओर से समाज की आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक क्रांति में युवा शक्ति के सामर्थ्य को उजागर करने वाले अवसर के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के कुछ दिनों पहले ही गांधीनगर में उद्योग-व्यापार का महाकुंभ आयोजित हो रहा है। भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘विकसित भारत@2047’ के विजन को पूरा करने के लिए चौबीसों घंटे, सातों दिन कार्यरत हैं। ऐसे में यह समय की मांग है कि समाज शक्ति भी इसमें पूरी ताकत के साथ जुड़कर ‘विकसित भारत-विकसित गुजरात’ के स्वप्न को पूरा करने के लिए देश के अमृत काल को कर्तव्य काल बनाए। मुख्यमंत्री ने ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट और एक्सपो में सभी समाजों की सहभागिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरदार साहब का ‘एकता के बल पर प्रगति’ का विचार यहां प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र के साथ साकार हुआ है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और महानुभावों ने इस अवसर पर सरदार पटेल इंटरनेशनल बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन (एसपीआईबीओ) की वेबसाइट लॉन्च की और प्रेजेन्टेशन के जरिए ‘जीपीबीएस-2026 यूएसए’ की प्री-लॉन्चिंग भी की। उन्होंने इस मौके पर समाज के विभिन्न दानदाताओं का सम्मान भी किया। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पाटीदार समाज की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि, “हम वह समाज हैं, जिसका किसान खेतों में कड़ी मेहनत करते हुए श्रद्धा के साथ प्रकृति के भरोसे जीता है। स्वभाव में मेहनत, पुरुषार्थ और साहस होने के कारण पटेल समाज गांवों से लेकर शहरों तक और शहरों से देश-विदेश तक फैला हुआ है।” उन्होंने आगे कहा कि पाटीदार समाज सरदार साहब की बुद्धिमत्ता, एकता और विरासत का वाहक है। पुरुषार्थ, साहस और परोपकारी जीवन शैली इस समाज की विशिष्ट पहचान है।

मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को साकार कर रहे हैं। देश परिवर्तन के साथ आगे बढ़ रहा है और मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ बनने जा रहा है। युवाओं के व्यापार-व्यवसाय के लिए देश में अनेक और श्रेष्ठ अवसरों का सृजन हो रहा है। दुनिया के विकसित देशों में भी विकास की रफ्तार धीमी पड़ रही है, तब भारत की अर्थव्यवस्था 8 फीसदी की दर से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष 2026 के अंत तक 7 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा 2047 यानी आजादी के शताब्दी महोत्सव तक देश को 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। इसके लिए भारत सरकार और सभी राज्य सरकारें साथ मिलकर सातत्यपूर्ण आयोजन कर रही हैं। देश में मध्यम वर्ग और उच्च मध्यम वर्ग की आबादी बढ़ रही है, अर्थात देश के भीतर लोगों की क्रय शक्ति बढ़ रही है। जब किसी देश में क्रय शक्ति में वृद्धि होती है, तब यह उद्योग जगत के लिए एक बड़ा अवसर होता है। यह समय की मांग है कि पाटीदार समाज के युवा इस अवसर का लाभ उठाएं। डॉ. मांडविया ने समाज से एकजुट और संगठित होकर विकास की राह पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होनें कहा कि सरदार धाम के छत्र तले अन्य सभी पाटीदार समाज एक होकर सर्वग्राही विकास के लिए साथ आएं। इससे प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में बड़ा बल मिलेगा।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट 2025 को वीडियो संदेश के माध्यम से शुभकामनाएं दीं। इफको के चेयरमैन दिलीप संघाणी ने देश और दुनिया के पाटीदारों को साथ रखकर सरदार धाम के माध्यम से राष्ट्र की एकता को मजबूत करने के प्रयास के लिए सरदार धाम के ट्रस्टियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। सरदार धाम की एकता के शिल्पी और प्रमुख सेवक गजीभाई सुतरिया ने स्वागत भाषण में कहा कि सरदार धाम के माध्यम से 4100 से अधिक बेटे-बेटियां यूपीएससी और जीपीएससी पास कर देश के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने तकदीर, तसवीर और तासीर बदलने के इरादे के साथ इसे एक सामाजिक क्रांति बताया। सरदार धाम के गोविंदभाई वरमोरा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, विधायक रीटाबेन पटेल, विभिन्न जातियों के अग्रणी, सभी ट्रस्टी, दानदाता, समाज के अग्रणी, विद्यार्थी और पाटीदार समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर