ब्राह्मण समाज एआई से भी विशेष प्राकृतिक बुद्धिमता का सदियों से स्वामी रहा है : मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

-मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में आयोजित ‘मेगा ब्राह्मण बिजनेस समिट’ का उद्घाटन किया
अहमदाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में साइंस सिटी में श्री समस्त ब्रह्म समाज (राज्य स्तरीय) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘मेगा ब्राह्मण बिजनेस समिट’ का शनिवार को उद्घाटन करते कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘नॉलेज बेस्ड इकोनॉमी’ का विचार दिया है। ज्ञान का उपासक ब्रह्म समाज इस क्षेत्र में भी अग्रसर रहेगा। पटेल ने कहा कि ब्रह्म समाज मशीन संचालित कृत्रिम बुद्धि यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से भी विशेष प्राकृतिक बुद्धिमत्ता का सदियों से स्वामी रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ब्रह्म समाज का आह्वान किया कि वह अपनी ज्ञान विरासत को आधुनिक युग के मानदंडों के साथ जोड़कर प्रधानमंत्री की ‘विकास भी, विरासत भी’ की भावना चरितार्थ करे। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी द्वारा दो दशक पूर्व गुजरात में शुरू कराई गई ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ आज आइडियाज एक्सचेंज का ग्लोबल प्लेटफर्म बन गई है। ‘वाइब्रेंट गुजरात’ से प्रेरणा लेकर आज देश के विभिन्न राज्य, उद्योग एवं विभिन्न समाज ऐसी समिट का आयोजन कर रहे हैं। इसी प्रकार; यह ‘मेगा ब्राह्मण बिजनेस समिट’ समग्र समाज के व्यापार-उद्योग को विकसित करने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस समिट में लोगों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के विषय में भी जानकारी मिलने वाली है। इस बिजनेस महाकुंभ में 200 से अधिक स्टॉल तथा ब्रह्म समाज के युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन हुआ है, जिससे समाज के प्रतिष्ठित उद्योगकारों द्वारा नए उद्यमियों को मार्गदर्शन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने ऐसे आयोजन के लिए समिट के आयोजकों को अभिनंदन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी 3.0 में भारत विश्व की तीसरी आर्थिक महासत्ता बनने की ओर अग्रसर है। विश्व के सर्वप्रथम अर्थशास्त्र की रचनाकार चाणक्य का स्मरण करते हुए पटेल ने कहा कि ब्रह्म समाज शिक्षा एवं नौकरी के अतिरिक्त; उद्योग, व्यापार व वाणिज्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रहा है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि ब्रह्म समाज के उद्योगकार एवं व्यवसायी देश के आर्थिक विकास में अपना योगदान देंगे।
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने ब्राह्मण समाज को व्यापार-वाणिज्य के मार्ग पर आगे ले जाने वाले इस आयोजन की प्रशंसा की। समस्त गुजरात ब्रह्म समाज संस्था के महासचिव गिरीश त्रिवेदी ने ब्राह्मण बिजनेस समिट की परंपरा के उद्देश्यों एवं भावी लक्ष्यों का वर्णन किया। डॉ. यज्ञेश दवे ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने समिट के विभिन्न स्टॉल का अवलोकन कर ब्रह्म समाज के व्यापारियों, महिला उद्यमियों, स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन दिया। इस समिट में पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नीतिन पटेल, उत्तराखंड के मंत्री सुबोध उन्याल, सांसद शशांकमणि त्रिपाठी, मयंक नायक, गुजरात वित्त आयोग के अध्यक्ष यमल व्यास, विधायक अमूल भट्ट, अमित ठाकर, नाट्यकार एवं अभिनेता मनोज जोशी तथा समस्त ब्रह्म समाज (राज्य स्तरीय) के अग्रणी, बिजनेस व उद्योग क्षेत्र के अग्रणी सहित बड़ी संख्या में ब्रह्म समाज के लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय