मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वेजलपुर स्टार्टअप फेस्टिवल- 2.0 का उद्घाटन किया

अहमदाबाद के वेजलपुर क्षेत्र में विधानसभा स्तरीय स्टार्टअप फेस्टिवल ‘वेजलपुर स्टार्टअप फेस्टिवल 2.0’ के उद्धाटन अवसर पर स्टार्ट अप के बनाए मॉडल देखते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।

1000 से अधिक स्टार्टअप्स, 50 से अधिक उद्योग विशेषज्ञ, 42 स्टार्टअप स्टॉल्स और स्टार्टअप से जुड़े 4500 लोग हुए शामिल

अहमदाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि स्टार्टअप शब्द आज हमारे युवाओं की पहचान बन गया है। आज के युवा रचनात्मक सोच, विशिष्ट अंतर्दृष्टि और अभिनव विचारों के साथ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने और ‘माइंड टू मार्केट’ सूत्र के साथ युवा उद्यमियों के विचारों को बाजार तक पहुंचाने की अनूठी व्यवस्था विकसित की है। केंद्र और राज्य सरकार सदैव युवाओं के साथ खड़ी हैं और उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कटिबद्ध हैं।मुख्यमंत्री शनिवार को अहमदाबाद के वेजलपुर क्षेत्र में विधानसभा स्तरीय स्टार्टअप फेस्टिवल ‘वेजलपुर स्टार्टअप फेस्टिवल- 2.0’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर आयोजित स्टार्टअप एग्जीबिशन का अवलोकन भी किया।

स्टार्टअप क्षेत्र की सफलता के बारे में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महिलाएं भी विभिन्न समस्याओं के नवीन समाधानों के रूप में नए स्टार्टअप लेकर आ रही हैं। हमारे स्टार्टअप वैश्विक स्तर पर बड़ी सफलता प्राप्त कर रहे हैं। अंतरिक्ष जैसे नए क्षेत्रों में भी हमारे युवाओं के स्टार्टअप अपना लोहा मनवा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने देश की युवा शक्ति के सामर्थ्य को साथ लेकर विकसित भारत के निर्माण का संकल्प किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि गुजरात के युवा ‘विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात’ विचार बीज को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

वेजलपुर से विधायक अमितभाई ठाकर ने स्वागत भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की युवा शक्ति पर अटूट भरोसा है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के निर्माण के संकल्प को साकार करने की दिशा में देश के युवा और स्टार्टअप अहम भूमिका निभाएंगे। वेजलपुर स्टार्टअप फेस्टिवल युवाओं के विचार को एक नई दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। स्टार्टअप फेस्टिवल में 1,000 से अधिक स्टार्टअप्स और उनसे जुड़े 4500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। फेस्टिवल में 42 स्टार्टअप को उनके उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए निःशुल्क स्टॉल प्रदान किए गए। इस स्टार्टअप फेस्टिवल के दौरान लाइव पिच और लाइव फंडिंग स्टार्टअप्स के बीच आकर्षण का केंद्र बने।

कार्यक्रम में सांसद हसमुखभाई पटेल, विधायक अमितभाई शाह, दर्शनाबेन वाघेला, हसमुखभाई पटेल, डॉ. पायलबेन कुकराणी, अहमदाबाद मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, बोट लाइफस्टाइल के सह-संस्थापक अमन गुप्ता, इन-स्पेस के संयुक्त सचिव लोचन सेहरा, अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र-इसरो अहमदाबाद के निदेशक निलेश देसाई, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आर.डी. बारहट, स्थानीय पार्षदगण और स्टार्टअप से जुड़े उद्यमियों सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर