
पौड़ी गढ़वाल, 28 मई (हि.स.)। प्रभारी जनपदीय मोबाइल फॉरेन्सिक यूनिट श्रीनगर टीम द्वारा महिला थाना श्रीनगर में महिला थाना श्रीनगर, कोतवाली श्रीनगर, साईबर/सीआईयू यूनिट के कार्मिकों के साथ फॉरेन्सिक से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फॉरेन्सिक टीम द्वारा कृत्रिम घटनास्थल का निर्माण कर क्राइम सीन इवेस्टीगेशन किट, ड्रग डिटेक्शन किट, फिंगर प्रिंट किट आदि के प्रयोग करने सम्बन्धी जानकारी दी गई जिसमें सभी पुलिस कार्मिकों मुख्य रूप से विवेचकों को घटनास्थल का निरीक्षण व विश्लेषण कर साक्ष्यों के संकलन करने सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई।
बुधवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में फॉरेंसिक टीम द्वारा कार्मिकों को घटनास्थल पर वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलने कर साक्ष्यों की हैंडलिंग व पैकिंग करने, फिंगरप्रिंट किट का प्रयोग करते हुए फिंगर प्रिंट लेने एवं डीएनए परीक्षण कराने हेतु साक्ष्यों का संकलन करने में सावधानी बरतने के साथ ही इस दौरान ध्यान देने वाली मुख्य बातों के संबंध में जानकारी साझा दी गई। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि नये कानूनों के सम्बन्ध में पुलिस कार्मिकों को घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्यों के संकलन, क्राइम किट, फोटो/वीडियोग्राफी करने के संबंध में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह