इंचार्ज पुलिस पोस्ट जीएमसी जम्मू ने स्नैचिंग का मामला सुलझाया
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
जम्मू, 27 नवंबर (हि.स.)। दो आरोपियों से 35,000 बरामद कर बख्शी नगर पुलिस ने स्नैचिंग के एक मामले को सफलतापूर्वक सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 35,000 बरामद किए हैं। दुकानदार रमेश कुमार की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आईसीपीपी जीएमसी जम्मू पीएसआई तनविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एसएचओ बख्शी नगर इंस्पेक्टर अरुण शर्मा के मार्गदर्शन में मामले को सुलझाने के लिए मानव और तकनीकी बुद्धि का इस्तेमाल किया। आरोपियाें काे बिश्नाह जम्मू से अंकुश कुमार और अनंतनाग से सिबघाट उल्लाह को हिरासत में ले लिया गया है और बरामद राशि महत्वपूर्ण सबूत के रूप में काम करती है।
बख्शी नगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई आगे की जांच जारी रखते हुए एक सुरक्षित जम्मू सुनिश्चित करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



