करतला ब्लॉक में किसान के पैरावट में लगी आग

कोरबा, 18 मार्च (हि.स.)। जिले के उरगा थाना क्षेत्र के बुढ़ियापाली गांव में रहने वाले लक्ष्मी नारायण कंवर के घर के खलिहान में रखे पैरावट में मंगलवार काे आग लग गई। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन दमकल विभाग को सूचना देने के बावजूद एक घंटे बाद तक आग बुझाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले इस क्षेत्र में आग लगती थी तो लैंको पॉवर प्लांट का दमकल वाहन मौके पर पहुंच जाता था, लेकिन अदाणी कंपनी ने प्लांट का अधिग्रहण करने के बाद से मदद मिलने में परेशानी हो रही है¹।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर