लखनऊ, 09 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग की टीमों ने आर्बिट ग्रुप के गोरखपुर, लखनऊ सहित नौ से अधिक ठिकानों पर गुरुवार को एक साथ छापेमारी की। लखनऊ शहर के चारों ओर जमीनों की खरीद फरोख्त का बड़ा कारोबार फैला चुकी आर्बिट ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की खबर फैलते ही उनके कर्मियों में हड़कंप मच गया।
सूत्रों ने बताया कि गोरखपुर में आयकर की एक टीम आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टरों के आवास पर पहुंची और आयकर से संबंधित कागजात खंगाले। आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त आलोक सिंह और रवींद्र कौर सैनी के नेतृत्व में आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टरों के आटोमोबाइल एवं रियल स्टेट के कार्यालयों, आवासों, पुराने प्रोजक्ट कार्यालयों एवं एजेंटों के ठिकानों पर छापेमारी में लेनदेन की तमाम फाइलें तलाशी जा रही हैं। डायरेक्टरों आनन्द मिश्रा और अभिषेक अग्रवाल के मोबाइल फोन स्वीच आफ बता रहे हैं।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र