दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि में बढ़ोतरी

-कुछ ट्रेनों का समय संशोधित

गुवाहाटी, 05 अगस्त (हि.स.)। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों में ट्रेन संख्या 05638/05637 (सिलचर- नाहरलगुन - सिलचर) को 31-31 फेरों और ट्रेन संख्या 05628/05627 (अगरतला- गुवाहाटी- अगरतला) को 30-30 फेरों के लिए जारी रखने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें मौजूदा सेवा दिवसों, समय-सारणी, संयोजन और ठहराव के साथ चलेगी।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने आज बताया है कि ट्रेन संख्या 05638 (सिलचर- नाहरलगुन) साप्ताहिक स्पेशल 02 सितंबर से 31 मार्च, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को सिलचर से 13:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन नाहरलगुन 08:40 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05637 (नाहरलगुन - सिलचर) साप्ताहिक स्पेशल 03 सितंबर से 01 अप्रैल, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को नाहरलगुन से 10:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05:20 बजे सिलचर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05628 (अगरतला- गुवाहाटी) साप्ताहिक स्पेशल 05 सितंबर से 27 मार्च, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को अगरतला से 19:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन अपने गंतव्य गुवाहाटी 08:45 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05627 (गुवाहाटी- अगरतला) साप्ताहिक स्पेशल 06 सितंबर से 28 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को गुवाहाटी से 13:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन अपने गंतव्य अगरतला 04:10 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन परिचालन में सुधार को ध्यान में रखते हुए 05 अगस्त से पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के कुछ स्टेशनों पर कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है।

तदनुसार, ट्रेन संख्या 12424 (नई दिल्ली - डिब्रूगढ़) राजधानी एक्सप्रेस लमडिंग 22.40 बजे पहुंचेगी और 22.45 बजे रवाना होगी, डिमापुर 00:02 बजे पहुंचेगी और 00:09 बजे रवाना होगी, मरियानी 02.20 बजे पहुंचेगी और 02.25 बजे रवाना होगी तथा न्यू तिनसुकिया 04.30 बजे पहुंचेगी और 04.40 बजे रवाना होकर अपने गंतव्य डिब्रूगढ़ मौजूदा समय पर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 15663 (अगरतला - सिलचर) एक्सप्रेस अपने गंतव्य सिलचर 18:50 बजे और ट्रेन संख्या 15664 (सिलचर - अगरतला) एक्सप्रेस अपने गंतव्य अगरतला 16:35 बजे पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर