कांग्रेस विधायक से फोन पर अभद्रता और धमकी

दाैसा, 16 अप्रैल (हि.स.)। मंदिरों पर बयानबाजी कर सुर्खियों में आए दौसा से कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा से फोन पर अभद्रता और धमकी देने का मामला सामने आया है। इसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद विधायक ने घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी है और एसपी सागर राणा से मिलकर धमकी प्रकरण से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार, अज्ञात युवक ने विधायक डीसी बैरवा के मोबाइल पर कॉल कर अभद्रता की और गाली- गलौज करते हुए धमकाया। हालांकि धमकी देने वाला शख्स कौन है और किस उद्देश्य से धमकी दी, इसकी जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल समर्थकों ने मामले में आरोपित के खिलाफ कार्रवाई और विधायक को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। मामले को लेकर विधायक दीनदयाल बैरवा कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी सागर राणा से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद विधायक ने कहा- सोशल मीडिया पर धमकियां दी जा रही हैं, इससे जान का खतरा तो है ही, एसपी को अवगत कराया गया है। कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए मामले की जानकारी मिली थी। रिपोर्ट मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चरणजीत

   

सम्बंधित खबर