रेवाड़ी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान।

रेवाड़ी, 15 अगस्त (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में गुरूवार को आयोजित 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन सुमित्रा चौहान ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया।

सुमित्रा चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय ध्वज के गौरवगान और राष्ट्र की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सपूतों का स्मरण करने का दिन है। अमर शहीद राव तुलाराम जैसी महान विभूतियों व भारत के स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों के त्याग और बलिदान की बदौलत ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं। युवा पीढ़ी का दायित्व है कि वो वीर सपूतों के बलिदान को चिरस्थायी बनाने के लिए अपने अंदर राष्ट्र प्रेम व देशभक्ति की भावना को और मजबूत करें।

उन्होंने अपने संदेश में जहां देश की एकता व अखंडता को बनाए रखते हुए जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी वहीं देश व प्रदेश के विकास की गौरवगाथा को आमजन के साथ सांझा किया। समारोह में युद्ध वीरांगनाओं व स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सैनिक व अर्ध.सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है। युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध.सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि व आई.ई.डी. ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। रेवाड़ी जिला वीर सैनिकों की भूमि है और देश की सीमाओं पर रेवाड़ी जिले का सैनिक सजग प्रहरी के रूप में देश की सीमाओं पर खड़ा है। अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार हेतु 5 लाख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय लिया है।

सुमित्रा चौहान ने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करते हुए रेवाड़ी जिला को देश की 22वें एम्स की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने दी है। सरकार द्वारा हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की वृद्धि की जा रही है ताकि नागरिकों को उनके घर द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए तकरीबन एक करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत-चिरायु कार्ड घर बैठे ही बनाए गए हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, नप चेयरपर्सन पूनम यादव, पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन डा, अरविंद यादव आदि अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA

   

सम्बंधित खबर