इंडिगो दिल्ली-बैंकॉक मार्ग पर वाइड बॉडी बोइंग 787-9 विमान का परिचालन करेगी
- Admin Admin
- Feb 25, 2025

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। बजट एयरलाइंस इंडिगो एक मार्च से दिल्ली-बैंकॉक मार्ग पर लीज पर लिए गए बड़े आकार वाले बोइंग 787-9 विमानों का परिचालन शुरू करेगी। इसके अलावा कंपनी परिचालन के लिए और अधिक विमानों को लीज पर लेने के अवसरों की तलाश जारी रखेगी।
इंडिगो ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि वह 1 मार्च, 2025 से दिल्ली-बैंकॉक मार्ग पर बोइंग 787-9 विमान के साथ दैनिक उड़ानें संचालित करेगी। कंपनी ने बताया कि विमान में 56 इंडिगो स्ट्रेच सीटें और 282 इकनॉमी श्रेणी की सीटें होंगी। एयरलाइन ने कहा कि बड़े विमान, बड़ी योजनाएं, हम अपने बिल्कुल नए वाइड-बॉडी विमान के साथ और भी आगे और व्यापक उड़ान भर रहे हैं, जो अब दिल्ली से बैंकॉक तक उड़ान भरेगा।
एयरलाइन ने कहा कि इंडिगो अतिरिक्त विमानों के अनुबंध के लिए अवसरों की तलाश जारी रखेगी। कंपनी ने बताया कि बढ़ती हवाई यातायात मांग को पूरा करने के लिए एयरलाइन ने ए321 एक्सएलआर, जिनकी रेंज अधिक है और ए350 की डिलीवरी लेने से पहले नॉर्स अटलांटिक से एक बोइंग 787-9 विमान को अस्थायी रूप से शामिल किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर