इंडिगो की हिंडन से 8 अलग-अलग शहरों के लिए 20 जुलाई से सीधी उड़ान
- Admin Admin
- Jun 20, 2025
नई दिल्ली, 20 जून (हि.स)। बजट एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने 20 जुलाई से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से देश के आठ शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की पुष्टि की है।
इंडिगो ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में कहा कि हम उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरपोर्ट से सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। इससे हमारे ग्राहकों के लिए हवाई यात्रा को और अधिक सुलभ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत होगी। हम नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभारी हैं।
कंपनी ने जारी बयान में लिखा है कि 20 जुलाई से हम हिंडन एयरपोर्ट से भारत के आठ शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी के लिए सीधी उड़ानें संचालित करेंगे। इस लॉन्चिंग के साथ हिंडन हमारा 93वां घरेलू गंतव्य और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हमारी सेवा करने वाला ये दूसरा हवाई अड्डा बन गया है। इंडिगो ने कहा कि ये कदम यात्रियों के लिए हवाई यात्रा को सरल और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए एयरलाइन के निरंतर प्रयासों को दर्शाता है। इस विस्तार से क्षेत्रीय संपर्क में वृद्धि होने तथा एनसीआर क्षेत्र और उसके आसपास के लोगों के लिए तीव्र यात्रा विकल्प उपलब्ध होने की उम्मीद है।
विमानन कंपनी ने अपने ‘‘गो इंडिगो नया गंतव्य’’ पोस्ट में लिखा है, हम अपने नागरिकों को भारत वापस लाने के लिए ऑपरेशन सिंधु में भाग लेकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमें यह अवसर देने के लिए माईगवइंडिया, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, नागर विमानन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के आभारी हैं। हम एक-एक उड़ान के जरिए ज्यादा से ज्यादा भारतीय नागरिकों को घर लाने की कोशिश कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हिंडन हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित है, जो एनसीआर में तेजी से विकसित हो रहा एक क्षेत्र है। यह उद्योगों, नई आवासीय परियोजनाओं तथा नोएडा और पूर्वी दिल्ली से निकटता के लिए जाना जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



