भारत सुरक्षित हाथों में है, जनादेश सरकार के साथ: जितिन प्रसाद
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने गुरुवार को अपने स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के माध्यम से सुधार, प्रदर्शन और रूपांतरण के लिए भारत की तत्परता की पुष्टि की। जितिन प्रसाद ने कहा कि देश एक मजबूत और स्थिर सरकार के सुरक्षित हाथों में है।
जितिन प्रसाद ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ के दूसरे संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि जनादेश सरकार के साथ है। उन्होंने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि आप, नवप्रवर्तकों का स्टार्टअप समुदाय तथा आपके द्वारा प्रस्तुत नए विचार, भारत को सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन लाने की प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षा को पूरा करेंगे।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “आपको दुनिया को बताना होगा कि भारत चुनौतियों के लिए तैयार है। हमारे पास प्रतिभा है, हमारे पास कौशल है। उन्होंने कहा कि हमारे पास चुस्त सरकार है, भारत सुरक्षित हाथों में है। जनादेश सरकार के साथ है। नीतियां मजबूत और स्थिर हैं।”
उन्होंने कहा कि स्टार्टअप बहुत बढ़िया मूल्य निर्माता हैं। वाणिज्य मंत्री ने कहा कि न केवल हितधारक और सरकार बल्कि आम आदमी भी यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र या विकसित भारत बनने का अपना सपना पूरा करे। प्रसाद ने कहा कि अब चर्चाओं को वातानुकूलित कमरे की बैठकों से आगे बढ़ाकर जमीनी स्तर पर ऐसे मामलों पर ले जाना चाहिए, जो वास्तव में लोगों के जीवन को प्रभावित करें।
उल्लेखनीय है कि तीन से पांच अप्रैल तक चलने वाले ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में 50 से अधिक देशों की स्टार्टअप कंपनियां, निवेशक और उद्योग जगत के दिग्गज भाग ले रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर