दूरसंचार में नवाचार व विनियमन के लिए बहु-चरणीय दृष्टिकोण अपना रहा भारत : सिंधिया
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत दूरसंचार में नवाचार और विनियमन के लिए बहु-चरणीय दृष्टिकोण अपना रहा है। नवाचार, समावेशिता, स्थिरता और विश्वास तकनीकी शासन के प्रति भारत के मार्गदर्शक सिद्धांतों के मूल हैं।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2025 में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरसंचार के क्षेत्र में भारत में आ रहे परिवर्तन को दर्शाया। उन्होंने कहा कि नवाचार, समावेशिता, स्थिरता और विश्वास तकनीकी शासन के प्रति भारत के मार्गदर्शक सिद्धांतों के मूल में हैं। स्पेक्ट्रम प्रबंधन, बाजार की स्थिरता, दूरसंचार विनियमन और उपभोक्ता संरक्षण सुनिश्चित करना विनियमन के साथ नवाचार को संतुलित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 25 में भागीदारी भारत की दूरसंचार क्रांति की वैश्विक स्थिति को रेखांकित करती है और तकनीकी शासन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
संचार मंत्री ने एमडब्ल्यूसी 2025 के दौरान इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 का शुभारंभ किया और भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के सहयोग से दूरसंचार उपकरण एवं सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (टीईपीसी) द्वारा लगाए गए भारत पैवेलियन का उद्घाटन किया, जिसमें 38 भारतीय दूरसंचार उपकरण निर्माताओं ने भाग लिया है और अपने अत्याधुनिक उत्पादों, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का प्रदर्शन किया है। सिंधिया ने इस कार्यक्रम के दौरान जीएसएमए, एफसीसी, पोलैंड और स्वीडन के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। उन्होंने साथ ही 5जी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और अगली पीढ़ी की मोबाइल प्रौद्योगिकियों में अत्याधुनिक विकास की दिशा में काम करने वाली कंपनियों के बूथ का भी दौरा किया।
मंत्रालय के मुताबिक स्पेन के बार्सिलोना में प्रतिष्ठित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में भाग लेने पहुंचे सिंधिया ने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ शीर्ष स्तरीय बैठकों में भाग लिया। उन्होंने मोबाइल और दूरसंचार उद्योग के लिए दुनिया के सबसे बड़े सम्मेलनों में से एक इस सम्मेलन में प्रमुख तकनीकी नवाचारों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने क्वालकॉम, सिस्को, मावेनिर, एरिक्सन, नोकिया, एएमडी, एटीएंडटी, एयरटेल, बीएसएनएल, सीडॉट, टीईपीसी के सीईओ के साथ रात्रि भोज के दौरान उद्योग जगत के शीर्ष दिग्गजों के साथ बातचीत की।
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में दूरसंचार के क्षेत्र में भारत में आ रहे परिवर्तनों को प्रदर्शित किया गया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में भारत में तीव्र गति से 5जी को लागू करने दुनिया में सबसे कम डेटा कीमत, स्वदेशी 4जी/5जी स्टैक और मजबूत साइबर सुरक्षा उपायों के संबंध में उठाए गए कदमों को उजागर किया गया। संचार मंत्री ने इस कार्यक्रम में 'वैश्विक प्रौद्योगिकी प्रशासन: चुनौतियों का सामना' और 'नवाचार एवं विनियमन में संतुलन: दूरसंचार नीति पर वैश्विक परिप्रेक्ष्य' विषयों पर प्रमुख सत्रों को संबोधित किया।
उल्लेखनीय है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 का विषय कन्वर्ज, कनेक्ट और क्रिएट है। इसका आयोजन बार्सिलोना में 3-6 मार्च को किया जा रहा है। इसमें 101,000 से ज्यादा प्रतिभागी, 2,700 से अधिक प्रदर्शक और 200 से ज्यादा देशों के दिग्गज 5जी, एआई, IoT और डिजिटल परिवर्तन में नवीनतम प्रदर्शन करने के लिए एक साथ शामिल हो रहे हैं।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर