प्रशासनिक सुधारों पर वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की भारत करेगा मेजबानी
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। प्रशासनिक सुधारों पर हर वर्ष आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की अगले वर्ष भारत मेजबानी करेगा। आईआईएएस वार्षिक सम्मेलन आईआईएएस निकाय का प्रमुख कार्यक्रम है। यह हर साल दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जाता है।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) अंतरराष्ट्रीय प्रशासनिक विज्ञान संस्थान (आईआईएएस) के सहयोग से 10-14 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आईआईएएस-डीएआरपीजी इंडिया कॉन्फ्रेंस, 2025 की मेजबानी करेगा।
सम्मेलन का विषय है, “अगली पीढ़ी के प्रशासनिक सुधार - नागरिकों को सशक्त बनाना और अंतिम मील तक पहुंचना।” सम्मेलन में थीम और आयोजकों के नेटवर्क द्वारा आगे लाए गए विषयों पर पूर्ण सत्र, पैनल सत्र और समानांतर सत्र शामिल होंगे। सम्मेलन में कई देशों के 500 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।
यह सम्मेलन भारत में लोक प्रशासन और शासन में सुधारों और नवाचारों के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय विद्वानों के साथ ज्ञान साझा करने की सुविधा प्रदान करेगा। यह सहयोगी कार्यक्रम भारतीय विश्वविद्यालयों और संस्थानों को लोक प्रशासन और शासन के क्षेत्र में अपने शोध को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा