प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश बनेगा विश्व गुरु: श्रम मंत्री
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/83e54e4057f3e193ff1edcae5cba20d6_1216581912.jpg)
पूर्वी चंपारण,08 फ़रवरी (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनेगा। सबका साथ और सबका विकास के मंत्र से देश सभी क्षेत्रों में प्रबलता के साथ विकास कर रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, वल्लभ भाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का सपना साकार हो रहा है। उक्त बातें बिहार सरकार के श्रम नियोजन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र में उद्यान मेला के उद्घाटन समारोह में कही।
इसके पूर्व श्रम नियोजन मंत्री संतोष कुमार सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, गन्ना मंत्री कृष्णंदन पासवान, कृषि विश्व विद्यालय पूसा के कुलपति डा. पीएस पाण्डेय, पूर्व गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार, पीपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उद्यान प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों के 140 स्टॉल लगे थे, जिसमें नियोजनालय मोतिहारी, सीएईटी, पूसा, जैनव मशरूम, गोदरेज, टीसीए ढोली, पूजा कुमारी रीना डे, एनसीसीएफ बालाजी सस्ता आटा चावल, बीएएसएफ, नुजिवीडू प्राइवेट लिमिटेड, एसआरआई, पूसा, पटेल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी. जिला उद्योग, बायर प्राइवेट लिमिटेड, इफको जैसी अन्य प्रमुख कंपनी के स्टाॅल लगे थे।मौके पर गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान, कृषि विश्व विद्यालय पूसा के कुलपति डा. पीएस पाण्डेय, पूर्व गन्ना उद्योग एवं विधि प्रमोद कुमार, पीपरा विधायक श्यामबाबू सहित अन्य लाेग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार