भारत में शहरी परिवहन में अभूतपूर्व बदलाव: बीरेन सिंह 

इम्फाल, 05 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में शहरी परिवहन के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव हो रहे हैं। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि 2014 से अब तक देश का मेट्रो नेटवर्क 5 शहरों के 248 किमी से बढ़कर 23 शहरों में 1,000 किमी से अधिक हो गया है।

उन्होंने कहा कि 28 शहरों में लगभग 1,000 किमी और निर्माणाधीन है। मेट्रो यात्रियों की दैनिक संख्या 28 लाख से बढ़कर 1 करोड़ हो चुकी है। भारत अब मेट्रो नेटवर्क की लंबाई में दुनिया में तीसरे स्थान पर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रगति सरकार की शहरी बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने और लाखों लोगों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर