भारतीय पुरुष हॉकी टीम 7 से 22 जून तक एम्सटेलवीन और एंटवर्प में खेलेगी मैच
बेंगलुरु, 29 मई (हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम 28 मई की रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण के लिए रवाना हो गई। यह चरण 7 से 22 जून के बीच नीदरलैंड के एम्सटेलवीन और बेल्जियम के एंटवर्प में खेला जाएगा।
भारत अपने यूरोपीय चरण की शुरुआत नीदरलैंड के खिलाफ दो लगातार मुकाबलों से करेगा, जो 7 और 9 जून को वागनेर स्टेडियम, एम्सटेलवीन में खेले जाएंगे। इसके बाद 11 और 12 जून को अर्जेंटीना के खिलाफ डबल हेडर मुकाबले होंगे, जिनका आयोजन भी एम्सटेलवीन में ही होगा।
टीम इसके बाद बेल्जियम के एंटवर्प रवाना होगी, जहां 14 और 15 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इसके बाद भारत 21 और 22 जून को मेज़बान बेल्जियम के खिलाफ अपने अभियान का समापन करेगा।
टीम के रवाना होने से पहले कप्तान और अनुभवी ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा, “यह यूरोपीय चरण हमारे लिए बेहद अहम है क्योंकि हमें दुनिया की कुछ बेहतरीन टीमों से भिड़ना है। भुवनेश्वर चरण में हमारे कुछ मिश्रित नतीजे रहे थे, लेकिन हम अंक तालिका में अच्छी स्थिति में हैं और अब हम इस प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य अधिकतम अंक जुटाकर अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई करना है।”
उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा, “पिछले कुछ हफ्तों में हमारा ट्रेनिंग कैंप काफी प्रभावी रहा है। मुझे भरोसा है कि खिलाड़ी यूरोप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। टीम का माहौल काफी सकारात्मक है और सभी एक-दूसरे को बेहतर खेलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ये मुकाबले हमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खुद को परखने का बेहतरीन मौका देंगे।”
भारत इस समय अंक तालिका में 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और उसकी निगाहें एफआईएच हॉकी विश्व कप 2026 के लिए जगह बनाने पर टिकी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



