कोयला खदान बचाव अभियान: नौसेना को अभियान से हटाया जाएगा

कोयला खदान बचाव अभियान की तस्वीर।

- बचाव अभियान जारी

डिमा हसाओ (असम), 12 जनवरी (हि.स.)। उमरांग्सू के 3 किलो क्षेत्र में कोयला खदान दुर्घटना के बाद बचाव अभियान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम, सेना और अन्य एजेंसियां जुटी हुई हैं। उच्च पदस्थ प्रशासनिक सूत्रों ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि भारतीय नौसेना के गोताखोरों को सोमवार से अभियान से हटाया जाएगा।

सेना और विशेष बलों (एसएफ) के गोताखोर, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम रोटेशन पर बचाव कार्य में बनी रहेंगी।

सेना के इंजीनियर जल, बिजली और अन्य तकनीकी सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे। असम राइफल्स हेलिपैड संचालन का कार्य संभाल रही है।

अभियान में आज अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है।

एनडीआरएफ की एसएआर टीम-1ए ने इंस्पेक्टर आरके सिंह के नेतृत्व में रविवार को सुबह 6:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक संयुक्त खोज और बचाव अभियान चलाया गया। अभियान का निरीक्षण 2Iसी पंकज कविदया और एसी मोहम्मद आरिफ जिया ने किया। अभियान की समग्र निगरानी प्रथम बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट एचपीएस कंडारी द्वारा की गई।

अभियान में शामिल एजेंसियों में एनडीआरएफ, सेना, ओएनजीसी, कोल इंडिया, असम राइफल्स, एसडीआरएफ तथा फायर एंड इमरजेंसी सर्विस शामिल हैं।

कोयला खदान से पानी निकलने के लिए कुल नौ पंप (7 पंप 25 अश्वशक्ति के और 2 पंप 20 अश्वशक्ति के) काम कर रहे हैं। गुवाहाटी से एमाई-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से 6 पंप और पहुंचाए जा रहे हैं, जिनके रात तक पहुंचने की उम्मीद है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर