स्वच्छ रसोई गैस तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करने में भारत की सफलता एक उदाहरण: हरदीप पुरी
- Admin Admin
- Feb 12, 2025

नई दिल्ली, 12 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि स्मार्ट सब्सिडी और टिकाऊ नीतियों के समर्थन से स्वच्छ रसोई गैस तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करने में भारत को उल्लेखनीय सफलता मिली है, जो अन्य विकासशील देशों के लिए एक उदाहरण है।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 के दूसरे दिन भोजन बनाने के स्वच्छ तौर-तरीकों पर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत लाभार्थियों को एलपीजी की सुविधा मात्र 7 सेंट प्रतिदिन की बेहद किफायती कीमत पर मिलती है, जबकि अन्य उपभोक्ता 15 सेंट प्रतिदिन की दर पर स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन का लाभ उठा सकते हैं। ये किफायत व्यापक रूप से अपनाने में एक बड़ा बदलाव रहा है।
हरदीप सिंह पुरी ने अपने संबोधन में जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता, मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के वितरण नेटवर्क के डिजिटलीकरण और भोजन बनाने के स्वच्छ उपायों की दिशा में सांस्कृतिक बदलाव को बढ़ावा देने वाले राष्ट्रव्यापी अभियानों के जरिए सबके लिए स्वच्छ रसोई गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करने में भारत की उल्लेखनीय सफलता पर प्रकाश डाला।
भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 के दूसरे दिन के इस गोलमेज सम्मेलन ने ऊर्जा परिवर्तन और खाना पकाने के स्वच्छ उपायों के क्षेत्र में भारत के वैश्विक नेतृत्व की स्थिति की पुष्टि की तथा स्वच्छ ऊर्जा तक सबकी पहुंच के लिए अधिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग का मंच तैयार किया। इस सत्र में ब्राजील, तंजानिया, मलावी, सूडान और नेपाल तथा अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए), टोटल एनर्जी और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के प्रतिनिधियों सहित उद्योग जगत के दिग्गज शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर