होटल पर अंधाधुंध फायरिंग, पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम

सरायकेला, 21 नवंबर (हि.स.)। सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार-33 (एनएच-33) स्थित टाटा हाईवे होटल पर गुरुवार रात फिल्मी अंदाज़ में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इस हमले से अचानक अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

होटल मालिक रंजीत कुमार के मुताबिक, दो दिन पहले होटल के पास कुछ युवकों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। उसी विवाद को लेकर गुरुवार रात मारपीट में शामिल दूसरे गुट के युवक होटल पहुंचे और पुराने झगड़े का सीसीटीवी फुटेज मांगने लगे। जब होटल प्रबंधन ने फुटेज देने से इनकार कर दिया, तो आरोपितों ने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी गुलशन बेरवा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कई खाली कारतूस बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि वारदात में शामिल सभी युवक जमशेदपुर के रहने वाले हैं और उनकी पहचान पुलिस ने कर ली है।

थाना प्रभारी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। फायरिंग की इस घटना के बाद एनएच-33 और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है, जबकि पुलिस लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर