बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर इंडो-नेपाल बार्डर पर बढी चौकसी

पूर्वी चंपारण,11अगस्त(हि.स.)। बांग्लादेश में लगातार कई दिनो से जारी हिंसा और उपद्रव के बाद भारत ने नेपाल से सटे सीमा क्षेत्र में चौकसी बढा दी है। इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानो के साथ ही सीमावर्ती जिला पुलिस को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। लिहाजा सुरक्षा एजेंसी के द्धारा प्रत्येक आने जाने वाली गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है। इसके साथ ही पैदल यात्रियो पर पैनी निगाह रखी जा रही है।ऐसी आशंका जतायी गई है कि बांग्लादेश में कई दिनो से जारी हिंसा व उपद्रव के कारण बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी नागरिक देश छोड़कर भारत में घुसने की कोशिशो में जुटे हैं, ताकि उनके जान माल की रक्षा हो सके। इसके लिए ये लोग नेपाल के खुली सीमा का लाभ उठा सकते है।

इस आशंका के बाद पूर्वी चंपारण के बॉर्डर पर भी सीमा सशस्त्र बल और जिला पुलिस के जवान लगातार को पैनी नजर बनाए हुए हैं,ताकि कोई घुसपैठिया इस रास्ते से भारत की ओर घुसपैठ न कर सके।एसएसबी के आला अधिकारियो व मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर भारत-नेपाल की सीमा के प्रमुख मार्गो के साथ ही ग्रामीण रास्तों पर भी जिला पुलिस व एसएसबी के जवान पैनी निगाहबानी कर रहे है। बॉर्डर पर अलर्ट घोषित कर सभी आने-जाने वाले संदिग्ध गाड़ियों साथ ही संदिग्ध लोगों की तलाशी अभियान भी शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर