इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का आईपीओ पहले दिन 40 फीसदी हुआ सब्सक्राइब
- Admin Admin
- Jun 26, 2025

नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। फसल सुरक्षा उत्पाद बनाने वाली कंपनी इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बोली के पहले दिन गुरुवार को 40 फीसदी सब्सक्राइब किया गया। इसमें 30 जून, 2025 तक निवेश किया जा सकता है।
स्टॉक एक्सचेंजों पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस इश्यू को 105-111 रुपये के प्राइस बैंड पर 1.33 करोड़ शेयरों के मुकाबले 53.77 लाख शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं है, जो सभी श्रेणियों में निवेशकों की मध्यम रुचि को दर्शाता है। रिटेल पोर्शन और गैर-संस्थागत निवेशकों के पोर्शन को क्रमशः 69 फीसदी और 27 फीसदी सब्सक्राइब किया गया है, जबकि योग्य संस्थागत खरीदार पोर्शन और कर्मचारी पोर्शन को 5 फीसदी सब्सक्राइब किया गया।
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का साइज 200 करोड़ रुपये है। इश्यू खुलने से एक दिन पहले, इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 58.20 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 30 जून तक चलने वाले आईपीओ में खुदरा निवेशकों की विशेष रुचि देखी गई है। एक निवेशक न्यूनतम 135 इक्विटी शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकता है।
उल्लेखनीय है कि फसल सुरक्षा उत्पाद बनाने वाली कंपनी इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज लिमिटेड ने 1993 में अपना परिचालन शुरू किया। यह मुख्य रूप से तीन व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों के तहत काम करता है। इसमें फसल सुरक्षा, पौधों के पोषक तत्व और जैविक, खुदरा और संस्थागत ग्राहकों को फसल की उपज में सुधार करने पर केंद्रित है। यह भारत में पौधों के पोषक तत्वों और जैविक के विनिर्माण के व्यवसाय में लगा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर