सोनीपत:विवेकानंद जयंती पर बरोदा हलके में इंडोर जिम का उद्घाटन
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
सोनीपत, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी
विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रविवार को बरोदा हलके के गांव बिचपड़ी और महमूदपुर में
इंडोर जिम का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन प्रदेश
के मुख्यमंत्री नायब सैनी के कर-कमलों से और पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण पंवार की
अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर
पर स्थानीय भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रदीप सांगवान की गरिमामयी उपस्थिति
रही। कार्यक्रम का संयोजन गोहाना और मुड़लाना खंड के बीडीपीओ डॉ. परमजीत कुमार ने किया।
कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदीप सांगवान ने स्वामी विवेकानंद
के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विवेकानंद के उठो, जागो और तब तक
संघर्ष करो जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए के संदेश को आत्मसात करके युवा अपनी क्षमताओं
का सर्वोत्तम उपयोग कर सकते हैं। पंचायत एवं विकास अधिकारी डॉ. परमजीत ने स्वस्थ जीवनशैली
के लिए जिम की उपयोगिता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह जिम युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य
लाभ देने और शारीरिक फिटनेस के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर
पर भाजपा नेता आजाद जागसी, डॉ. राममेहर राठी, चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज शर्मा, शीतल एडवोकेट,
सरपंच सतपाल मान, सरपंच जस्सा, एसडीओ सचिन, जेई मोनिका हुड्डा, और अन्य गणमान्य व्यक्ति
उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना