भाजपा की गलत नीतियों से देश बढ़ रही है महंगाई और बेरोजगारी : सतीश शर्मा

भाजपा की गलत नीतियों से देश बढ़ रही है महंगाई और बेरोजगारी : सतीश शर्मा


जम्मू, 2 मार्च । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंग्याल की तरफ से रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी तादाद में ब्लॉक व जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

सतीश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में पंचायत व निकाय चुनाव का एलान हो सकता है और कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जनता बहुत सारी समस्याओं से जूझ रही है। भाजपा ने पिछले 11 वर्षों में सिर्फ जनता को झूठे आश्वासन दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों से देश में महंगाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। युवा रोजगार की तलाश में एक राज्य से दूसरे राज्य में भटक रहे हैं, लेकिन जब-जब चुनाव आता है तो बीजेपी वाले धर्म और मजहब के नाम पर जनता को गुमराह कर वोट लेने का प्रयास करते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता हर वार्ड में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनें और भाजपा के कांग्रेस के प्रति दुष्प्रचार का भंडाफोड़ करें। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोग कांग्रेस को पसंद करते हैं, और खासकर जम्मू संभाग के लोग, क्योंकि 2002 से लेकर 2014 तक जब तक कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में सरकार का हिस्सा रही, तब बड़े पैमाने पर जम्मू में विकास के कार्य हुए थे और जम्मू के साथ पूरा इंसाफ हुआ था।

उन्होंने कहा कि आज हम अपने राज्य से वंचित हैं और उसका खामियाजा जम्मू की जनता भुगत रही है, क्योंकि बिना केंद्र और भाजपा की मर्जी के जम्मू-कश्मीर की चुनी हुई सरकार जनता के हित में कोई फैसला नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम जम्मू वालों को राज्य के दर्जे की मांग को लेकर सड़कों पर निकल कर आंदोलन करना पड़ेगा।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बलदेव सिंह वजीर, जिला महासचिव ओमप्रकाश शर्मा, जिला महासचिव नागरमल, जिला वरिष्ठ नेता लुद्र मनी शर्मा, विपिन संग्राल, शेरी कुमार, रशपाल वर्मा, सत वर्मा, महासचिव संजय शर्मा, अंग्रेज सिंह समेत कई नेता उपस्थित रहे

   

सम्बंधित खबर