जेडीसी ने ली आईटी सम्बंधी कार्यो को लेकर अधिकारियों की बैठक, अब आमजन काे मिलेगी एक क्लिक पर हर योजना की जानकारी

जयपुर, 10 मार्च (हि.स.)। जेडीसी आनन्दी की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में आईटी संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक ली। । जेडीसी ने बताया कि जेडीए की प्राथमिकता है कि आमजन को एक क्लिक पर घर बैठे ही समस्त सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है। इस दिशा में जेडीए द्वारा एपीआई का उपयोग कर डाटा इन्टीग्रेटेड का कार्य किया जा रहा है।

बैठक में आईटी अधिकारियों ने आईटी संबंधी कार्यों पर प्रजेन्टेशन दिया। प्रजेन्टेशन के दौरान बताया गया कि जेडीए में अलग-अलग प्रकोष्ठों में किए जा रहे आईटी कार्यों को एकरूपता देने के लिए एक केन्द्रीयकृत डेटाबेस बनाए जाने पर चर्चा हुई। जिससे डेटाबेस की एकरूपता व गुणवत्ता सुदृढ़ होगी। लैंण्ड बैंक का रियल टाईम पर आम नागरिकों को प्रत्येक खसरा एवं उनके भूखण्डों की समस्त जानकारी रियल टाईम पर एवं यह जानकारी जी.आई.एस पर जयपुर मास्टर प्लान-2025 में एक क्ल्कि पर उपलब्ध हो। इसके साथ ही विकास कार्यों में प्लानिंग एवं मॉनिटरिंग में उपयोग किया जा सकेगा। बैठक में जेडीसी ने समस्त जोन उपायुक्तों को जेडीए द्वारा दी जा रही 26 सेवाओं के आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाने के निर्देश दिए। शेष ऑफलाइन सेवाओं को भी 15 अप्रेल तक ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जेडीसी ने आईटी अधिकारियों को जेडीए द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही आनलाईन सेवाओं को ई—मित्र पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। पत्रावलियों के स्केनिंग कार्य को गति देने के निर्देश दिए। सीपीआरएमएस, ऑक्शन एवं लैंण्ड बैंक से संबंधित ऑनलाईन उपलब्ध रिकार्ड को 15 अप्रेल तक अद्यतीकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में जेडीसी ने आईटी अधिकारियों को सीपीआरएमएस, ऑक्शन एवं लैंण्ड बैंक पोर्टल को आपस में जोड़ने के साथ-साथ ई-पंजीयन, ई-धरती एवं 90ए पोर्टल को आपस में जोड़ने के निर्देश दिए। जिससे रियल टाईम पर सभी पोर्टल का डाटा अपडेटेड हो सके इस के लिए सभी पोर्टल को इन्टीग्रेटेड करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर