शिविर में दी आपदा प्रबंधन की जानकारी

नैनीताल, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज भूमियाधार नैनीताल में “अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस” के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों पर प्रायोगिक प्रदर्शन किया। उन्होंने भूकंप, बाढ़ और अग्निकांड जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय बचाव कार्यों, घायलों को प्राथमिक उपचार देने और राहत सामग्री वितरण की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आम जनमानस को आपात स्थिति में सीपीआर देने की विधि भी सिखायी।

सचिव पारुल थपलियाल ने अपने संबोधन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम, बाल विवाह निषेध, लैंगिक उत्पीड़न (पॉस्को) अधिनियम तथा नशा उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपराध की श्रेणियों में आने से बचने के उपाय भी बताए और विधिक साक्षरता के महत्व पर बल दिया।

शिविर में यशवंत कुमार, एसडीआरएफ की उप निरीक्षक भावना बिष्ट, दरबान सिंह, महेंद्र भंडारी, प्रदीप मेहता, हर्ष कुमार, रोहित कुमार, नवीन पांडे और रविंद्र सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर