540 नवविवाहितों को मिला सरकार का आशीर्वाद

मीरजापुर, 7 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कछवां के श्रीगांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में भव्य विवाह समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में 540 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इनमें 538 हिंदू जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ, जबकि 2 मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा संपन्न कराया गया।

पंडित ओमानंद पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 538 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया, वहीं मौलाना फारुख अंसारी ने मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ाया। खेल मैदान को पूरी तरह टेंट हाउस से ढककर मिर्जापुर के विभिन्न ब्लॉकों के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए थे, जिनमें चार-चार जोड़ों को बैठाया गया था। प्रत्येक पंडाल में हवन कुंड, पूजा सामग्री और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया था।

कार्यक्रम के दौरान सभी नवदंपतियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। मुख्यमंत्री विवाह योजना से जरूरतमंद परिवारों को बड़ा सहारा मिला, जिससे उनका विवाह बिना किसी आर्थिक बोझ के संपन्न हो सका।

उपस्थित गणमान्य जनों में मझवां विधायक सुचिश्मिता मौर्या, शहर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, नगरपालिका मीरजापुर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, कछवा नगर पंचायत अध्यक्ष मिताली जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

वधू को मिला उपहार और आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक वधू को 35,000 रुपये की नकद राशि उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। इसके अलावा, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए गए उपहारों में 5.50 मीटर कढ़ाईदार साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, चुनरी, चांदी की बिछिया (10 ग्राम), चांदी की पायल (30 ग्राम) और अन्य सामान शामिल था। वर को पैंट-शर्ट का कपड़ा, पगड़ी, गमछा आदि प्रदान किए गए। इसके अलावा, सभी जोड़ों को स्टील डिनर सेट, स्टील प्रेशर कुकर, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट, गैस चूल्हा और दीवार घड़ी भी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर