
हरिद्वार, 12 मई (हि.स.)। कोटवाल आलमपुर में रविवार को सड़क किनारे खड़ी अतर सिंह की फल की ठेली काे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी दी थी। टक्कर लगने के कारण ठेली पर फल खरीद रहे, जितेन्द्र निवासी ग्राम भुरनी थाना लक्सर घायल हो गए थे। घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे देहरादून के लिए रेफर किया गया था। युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। झबरेड़ा थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि मतृक के परिजन रजनीश कुमार, निवासी ग्राम इब्राहिमपुर ने कार चालक सोनू कुमार, निवासी गांव भक्तोंवाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला